विद्यालय में नए शिक्षक पदस्थापना होने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

0


विद्यालय में नए शिक्षक पदस्थापना होने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत
श्योपुर ब्यूरो।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय मोरपाल का सहराना में नए शिक्षक की पदस्थापना होने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनका स्वागत किया, साथ ही विद्यालय में शिक्षक की कमी पूरी होने पर छात्र-छात्राए उत्साहित है।
बता दें कि, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कोटरा 70 छात्र-छात्राएं दर्ज हैं, इनको पढ़ाने के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक पदस्थ था। विद्यालय में शिक्षक की कमी होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। लेकिन गुरुवार को नए शिक्षक अंकित वैष्णव की पदस्थापना होने पर उन्होने स्कूल में पहुंचकर ज्वाइन कर लिया है। स्कूल में नए शिक्षक की पदस्थापना होने की खबर मिलते ही ग्रामीणों व स्कूली बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर शिक्षक को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और उनका स्वागत किया। इस दौरान राजा खान, रामबलवान जाटव, भरत जाटव, ईश्वर बैरवा, विजनेद्र जाट, रमेश माहौर, मुकेश बैरवा आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
फोटो नंबर- 03
कैप्शन- नए शिक्षक का स्वागत करते ग्रामीण।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *