एकलव्य विद्यालय में मनाया गया अन्तरर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
श्याेपुर 10.12.2023
एकलव्य विद्यालय में मनाया गया अन्तरर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष आरके गुप्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर के मार्गदर्शन में पवन कुमार बांदिल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर एवं सपना शिवहरे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कराहल में छात्र-छात्रओं को कानूनी रूप से जागरूक करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर द्वारा उक्त जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं। बच्चों एवं शिक्षकों को अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि आपकों अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए। इसी के साथ संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार जैसे- समानता का अधिकार, शिक्षा के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप बताया साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में अवगत कराते हुए यातायात नियमों का पालन करने, बीमा एवं लाईसेंस को बनवाने हेतु समझाईश दी, नालसा की स्कीम बच्ची को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाए एवं उनके संरक्षण हेतु सेवायें एवं उन्हें विधिक रूप से शिक्षित होने व कानूनी ज्ञान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन, नालसा लीगल सर्विस एप, गुड टच बेड टच, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, लीगल हेल्पलाईन नम्बर 15100 के बारे में बताया गया। साथ ही बंदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार मानव अधिकार के संदर्भ में भी जागरूक किया गया। इसी क्रम में सुश्री सपना शिवहरे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्योपुर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। उक्त शिविर में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर सपना शिवहरे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्योपुर, राकेश कुमार गुप्ता प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कराहल, विद्यालयीन शिक्षक एवं विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्रए उपस्थित रहे।