बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरी
पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बुधवार (13 दिसंबर) को पानी की टंकी प्लेटफॉर्म पर गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें तीन की हालत गंभीर है। सभी लोग प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और टंकी के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।