विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में कल से आरंभ होगी

0

श्याेपुर 14.12.2023
विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में कल से आरंभ होगी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में कमिश्नर-कलेक्टर्स को मंत्रालय में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। एनआईसी कक्ष श्योपुर में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर बीएस श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि पी गुजरे, सीएमओ सतीश मटसेनिया, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पांडेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, सीएमओ बडौदा ओपी आर्य आदि उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से ष्विकसित भारत संकल्प यात्राष् आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन गणतंत्र दिवस पर होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *