कराहल में हटाया जाएगा अतिक्रमण, 32 को जारी किए नोटिस
श्याेपुर 17.12.2023
कराहल में हटाया जाएगा अतिक्रमण, 32 को जारी किए नोटिस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कराहल में सड़क किनारे गुमठी, ठेले लगाकर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों नोटिस जारी किए गए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा ऐसे 32 अतिक्रमणकारियों नोटिस देकर तीन दिन में अतिक्रमण चेतावनी दी है। शनिवार को एसडीएम ने भ्रमण कर अतिक्रमण का जायजा लिया।
भमण के दौरान एसडीएम ने दुकानदारों से कहा कि, आम रास्ते एवं नालियों पर दुकानों के आगे रखे गुमठी, चार पहिया ठेला, वाहन को हटा लें। रोड किनारे व आम रास्ते पर अतिक्रमण हाेने की वजह से राहगिरों व वाहन चालकों कों परेशानी उठानी पड़ती है। जिससे कई बार दुर्घटना हो जाती है। अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करें।
बॉक्स:
यहां हो रहा अतिक्रमण
कराहल में सबसे ज्यादा अतिक्रमण करियादह तिराहे पर लोहे की टंकी, बक्शा, पलंग फर्नीचर, एवं चार पहिया वाले ठेले वालों ने कर रखा है। पालीवाल चौक चाट ठेला, सब्जी विक्रेताओं ने अतिक्रमण कर रखा है। पनवाड़ा तिराहे होटल संचालक, मैकेनिको द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। कृषि मंडी के पास रोड पर लगी मांस, मीट की दुकानों से भी अतिक्रमण हो रहा है। ग्राम पंचायत के पास किराना वालो का रोड पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है।