...

ग्राम पहरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ*

0

*रिपोर्ट =देवीदीन वर्मा*
*रिपोर्टर=महोबा*
*दिनाँक* 17/12/2023
====================
*लोकेशन=कबरई*
*महोबा*
==================
*ग्राम पहरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ*

आज ग्राम पहरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, जिसमें आए अतिथि मुकेश सिंह उर्फ़ आऊं नन्ना,, आईपीएस चच्चू सिंह,राम बहादुर नन्ना,बेटा सिंह, देवीदीन वर्मा, भीम पाल वा शिवम सिंह ने फीता काटकर किया ।
पहला मुकाबला घटहरी बनाम कबरई गल्ला मंडी टीम के बीच खेला गया, जिसमें गल्ला मंडी की टीम ने 12 ओवर में 75 रन का लक्ष्य दिया, घटेहरी टीम ने 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। जिसमें 5 विकेट विक्रम सिंह ने लिए जिसको मैन ऑफ द मैच दिया गया।
अगला मुकाबला नेगवा बनाम KGF टीम कबरई ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 114 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें नैगवा की तरफ से बल्लेबाजी करने आए लकी ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 79 रन का योगदान किया और दो विकेट हासिल किया, और मैन ऑफ द मैच रहे।
तेज प्रताप ने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट निकाले अपनी टीम के लिए।
जवाब में उतरी KGF टीम कबरई 76 रन में ऑल आउट हो गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.