...

सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को मिलें

0

स्क्रिप्ट श्योपुर 18/12/23
सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को मिलें
– हासिलपुर एवं बलावनी में विकसित भारत-संकल्प यात्रा का आयोजन सी
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार ने श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम हासिलपुर तथा विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम बलावनी में विकसित भारत-संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ समस्त पात्र परिवारों को मिलें, इसे संबंधित विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें। योजनाओं में शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ देकर संतुष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2047 में जब हम आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएंगे तब हमारा देश एक विकासशील देश से विकसित देश के रूप में पहचान बनाए। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जनपद श्योपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एसएस भटनागर, उप संचालक कृषि पी गुजरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हेल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित आदि जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर आईईसी वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण के साथ ही संकल्प वीडियो विकसित भारत एवं अन्य योजनाओं पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया तथा विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.