कारसेवा में पिता ने गंवाई जान...रामनवमी पर मां की मौत
कारसेवा में पिता ने गंवाई जान...रामनवमी पर मां की मौत———–मुजफ्फरपुर के कारसेवक स्व. संजय कुमार का सपना आखिरकार 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुजफ्फरपुर के कारसेवक संजय कुमार की छोटी बेटी कृति संजय को इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए मंदिर प्रबंधन की तरफ से निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसको लेकर संजय के परिजनों में काफी खुशी देखी जा रही है।
राम मंदिर निर्माण का सपना संजोए मुजफ्फरपुर जिले के साइन गांव निवासी संजय कुमार सिंह (30) बड़े उत्साह के साथ राम मंदिर आंदोलन में शामिल होने के लिए शहर के कुछ कारसेवकों के साथ 1990 में अयोध्या के लिए रवाना हुए थे। अयोध्या में कारसेवकों पर हुए गोलीबारी में संजय सिंह को भी गोली लगी थी। जिससे उनकी मौत हो गई।