7000 रामभक्तों को चांदी के सिक्के के साथ मिलेगा प्रसाद

0

7000 रामभक्तों को चांदी के सिक्के के साथ मिलेगा प्रसाद———-22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन बचे हैं। इस बीच, भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने की खुशी को राम मंदिर ट्रस्ट यादगार बनाने में जुटा है। इसी के तहत प्राण-प्रतिष्ठा में बुलाए गए 7000 अतिथियों को प्रसाद में चांदी का सिक्का, ब्रास की थाली और अंगवस्त्र दिए जाएंगे। चांदी के सिक्के के लिए अशोक सिंहल फाउंडेशन से मॉडल मांगे गए हैं।

अयोध्या में 14 लाख ऐसे दीये लगाए जाएंगे जिन्हें जलाया नहीं जाएगा लेकिन रोशनी पाकर जगमग हो उठेंगे। जबकि प्राण प्रतिष्ठा के दिन बजाने के लिए गुजरात से 600 किलो का सोने-चांदी से मढा नगाड़ा अयोध्या पहुंच गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *