PM मोदी 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे

0

PM मोदी 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे ———-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज महाराष्ट्र के नासिक में 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वो देश के युवाओं को संबोधित करेंगे। 12 से 16 जनवरी तक होने वाले इस फेस्टिवल में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बार इसकी थीम ‘विषय विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा’ रखी गई है।

इस फेस्टिवल में 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 8 हजार प्रतिभागी और कई टीमें भाग लेंगी। इस आयोजन की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार जैसे नेता शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *