...

श्याेपुर 12.01.2024
हजारों छात्र-छात्राओं ने एक साथ किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए सामूहिक नमस्कार एवं प्रणायम की विभिन्न क्रियाएं संपन्न की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर डा. अनुज कुमार रोहतगी, एडिशनल एसपी सतेंद्र सिंह तोमर, नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, तहसीलदार प्रेमलता पाल, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी आरएस शर्ता, जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर, डीपीसी डा. पीएस गोयल, डाईट प्राचार्य राघवेंद्र सिंह सिकरवार, विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती जी एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके उपरांत आकाशवाणी के माध्यम से राष्ट्रीय गीत, स्वामी विवेकानन्द जी के शिकागो सम्मेलन में दिये गये संबोधन का प्रसारण संपन्न हुआ। साथ ही मुख्यमंत्री जी के रिकार्डेड संदेश का प्रसारण भी किया गया। इसके उपरांत मध्यप्रदेश गान संपन्न हुआ। तदोपंरात सूर्य नमस्कार की क्रियाओ के तीन चक्र तथा प्रणायाम क्रियाएं संपन्न हुई। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर योग शिक्षक रामेश्वर दयाल तिवारी एवं दिनेश साहू द्वारा सूर्य नमस्कार की 12 क्रियाएं तथा प्रणायाम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुशील दुबे द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया एवं आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह तोमर ने व्यक्त किया। इसके अलावा युवा दिवस पर जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओं, पंचायतों, आश्रम शालाओं में सुबह 9 बजे से 10ः30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए गये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.