इंदौर में युवक के आत्मदाह का VIDEO

0

location-इंदौर ……….इंदौर में युवक के आत्मदाह का VIDEO ———इंदौर में पत्नी से प्रताड़ित होने का आरोप लगाते हुए युवक ने आत्मदाह कर लिया। घटना 4 जनवरी की है। 80 प्रतिशत जल जाने के कारण 9 दिन बाद आज सुबह उसकी मौत हो गई।

युवक सुनील लोहानी (35) ने सुसाइड से एक दिन पहले 2-3 जनवरी को सोशल मीडिया पर कुछ VIDEO अपलोड कर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। पत्नी समेत ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार बताया था। जब किसी ने उसकी इस धमकी पर ध्यान नहीं दिया तो अगले ही दिन ससुराल के सामने आग लगा ली। शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस फिलहाल कारणों की जांच कर रही है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।

परिचितों से पता चला है कि उसकी पत्नी पाकिस्तानी है। महिला की सुनील से यह चौथी शादी थी। सुनील ने मौत से पहले वीडियो बनाने के अलावा एक पन्ने का सुसाइड नोट लिखकर वॉट्सऐप स्टेटस पर भी अपलोड किया था। बावजूद किसी ने उसे नहीं बचाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *