...

– माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वीसी के माध्यम से दिये निर्देश

0

श्याेपुर 20.01.2024
परीक्षार्थियों को आधे घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर, 32 केंद्रों पर हाेगी परीक्षा
– माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वीसी के माध्यम से दिये निर्देश
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में वीसी के माध्यम से दिशा-निर्देश प्रदान किये गये है। जिसके अनुसार बोर्ड की परीक्षाएं सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। बोर्ड परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे तक अपनी उपस्थिति संबंधित परीक्षा केन्द्र के कक्ष में दर्ज करानी होगी। इसके उपरांत परीक्षा में प्रवेश नही दिया जायेगा। वीसी के दौरान कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक विकास पाठक, सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर उपस्थित थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे तथा उनके द्वारा ही संबंधित पुलिस थाने से परीक्षा केन्द्र तक पेपर के बंडल लाए जाएंगे। जिसकी उपस्थिति एप के माध्यम से दर्ज करानी होगी। बारकोडयुक्त पेपर का बडा बंडल केन्द्राध्यक्ष के केन्द्र में खुलेगा, इसके उपरांत विषयवार प्रश्न पत्रो के पैकेट परीक्षार्थी कक्ष में खोले जायेगे। कलेक्टर प्रतिनिधि के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल रखने की अनुमति नही होगी।
श्योपुर जिले में 32 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिनमें श्योपुर विकासखण्ड में 15, कराहल में 06 एवं विजयपुर में 11 परीक्षा केन्द्र है। इनमें सामान्य परीक्षा केन्द्रों की संख्या 20, संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या 09 तथा अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की संख्या 03 है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। श्योपुर जिले से बोर्ड परीक्षाओं में कुल 14 हजार 94 परीक्षार्थी शामिल होगे। 10वी की परीक्षा में 08 हजार 470 तथा 12वी की परीक्षा में 05 हजार 624 परीक्षार्थी भाग ले रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.