चरणामृत ग्रहण करके पीएम ने उपवास तोड़ा
name-संपादक मर्सी सरकार location-अयोध्या चरणामृत ग्रहण करके पीएम ने उपवास तोड़ा——-आज पूरा देश राममय है। अपने आराध्य का दिल खोलकर स्वागत कर रहा है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो उत्साह दिख रहा वह शानदार है। वहां से आने वाली तस्वीरें मन मोह रही हैं। राम मंदिर की सजावट ऐसी है कि जो भी देख रहा, उसकी नजर टिक जा रही है। कुछ फोटो भावुक करने वाली हैं। कुछ तस्वीरें ऐसी जिसे देखकर मुस्कुराहट आ जाती है। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए सह संपादक मर्सी सरकार की रिपोर्ट