52 एसएचजी को 01 करोड़ 15 लाख के सीसीएल का वितरण
श्याेपुर 21.01.2024
52 एसएचजी को 01 करोड़ 15 लाख के सीसीएल का वितरण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आयोजित सीसीएल ऋण वितरण शिविर में यूको बैंक ढोढर द्वारा 52 स्वसहायता समूहों को 01 करोड 15 लाख रूपये की राशि का सीसीएल वितरण किया गया।
जीवन ज्योति संकुल स्तरीय संगठन मानपुर तहत जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस शिविर में यूको बैंक ढोढर द्वारा 52 स्वसहायता समूहों को 01 करोड 15 लाख रुपये के सीसीएल ऋण का वितरण किया गया। इस अवसर पर जयदीप तोमर, यूको बैंक के जेडीएम कार्यालय भोपाल से आए मोहित तिवारी, दीपक सिंह यादव, यूको बैंक ढोढर के ब्रांच मैनेजर भारत भूषण, रामकिशन मीणा, फील्ड आफिसर राहुल जैन, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक वित्त अभिषेक भाले, जिला प्रबंधक आईबीसीबी गिर्राज मीणा आदि अधिकारी, कर्मचारी एवं समूह की महिलाओ की उपस्थित थी।