जैदा को हराकर सोंईकलां की टीम बनी विजेता
श्याेपुर 24.01.2024
जैदा को हराकर सोंईकलां की टीम बनी विजेता
– जैदा में चले रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला मुख्यालय से सटे जैदा गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को सोंईकलां एवं जैदा के बीच खेला गया, जिसमें सोंईकलां ने खिताबी जीत हांसिल करते हुए मुख्यअतिथि के हाथों 21 हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं ट्राफी प्राप्त की। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जनपद अध्यक्ष श्योपुर रीना आशीष मीणा, विशिष्ट अतिथि सरपंच लाखन मीणा, सोंई सरपंच हरीसिंह मीणा रहे।
फाइनल मुकाबला 14-14 ओवरों का खेला गया, जिसमें सोंई के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। साेंई की ओर से शहंशाह ने तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न केवल 63 रनों की पारी खेली, बल्कि टीम को 106 रन तक भी पहुंचाया। साेंईकलां की ओर से अभिषेक ने 25 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी जैदा की टीम सोंई के गेंदबाजों के सामने निर्धारित 14 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर महज 85 रन बना सकी। सोंई की ओर से विशाल ने तीन एवं शहंशाह, अकील और कमल ने दो-दो विकेट लिए। इस तरह सोंईकलां ने जैदा पर शानदार जीत हांसिल की। मैन आफ द मैच शहंशाह एवं मैन आफ द सीरिज कमल को दिया गया। फाइनल मुकाबला जीतने पर साेंई की टीम को मुख्यअतिथि रीना आशीष मीणा ने 21 हजार रुपये का पुरस्कार व ट्राफ एवं उपविजेता रही जैदा की टीम को 11 हजार रुपये पुरस्कार व ट्राफी के साथ प्रदान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।