जहानगढ़ और मैदावली के ग्रामीणों को गांव में ही मिलेगा राशन
श्याेपुर 24.01.2024
जहानगढ़ और मैदावली के ग्रामीणों को गांव में ही मिलेगा राशन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विजपपुर क्षेत्र के मैदावली और जहानगढ़ के ग्रामीणों को गांव में ही एक राशन ले जाकर गांव ही बांटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। शासकीय उचित मूल्य की दुकान ओछापुरा में कृषि शाख सहकारी संस्था मर्या. ओछापुरा द्वारा संचालित की जा रही है। जिसका एक ग्राम जहानगढ़ जो ग्राम मुख्यालय ओछापुरा से 20 किलोमीटर दूर होेने कारण गरीब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने में आ रही समस्याओं सामना करना पडता है। जब कलेक्टर ने जहानगढ़ में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी उस सुनी ग्रामीणों की अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ग्रामीणों की समस्याओं निराकरण करते हुए गावं में एक दिन के लिए खाद्यान्न वितरण करने के निर्देश दिए थे। इसी प्रकार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विजयपुर द्वारा बताई बताया गया कि उचित मूल्य की दुकान मेदावली जो प्राथमिक कृषि शाख सहकारी संस्था मर्यादित विजयपुर द्वारा मेदावली में संचालित की जा रही है जबकि मेदावली से चंदेली की दूरी 10 किलोमीटर है इसी ध्यान में रखते हुए गरीब उपभोक्ताओं को खाद्यान्न लेने में काफी परिशानी का सामना करना पडता है। गरीबों की परेशानी को देखते हुए दोनो शाखा प्रबंधको को गांव में ही अपने वाहन से खाद्यान्न ले जाकर, एक दिन के लिए वितरित करने के निर्देश एसडीएम विजयपुर बीएस श्रीवास्तव ने शाखा प्रबंधकेा को जारी कर दिए है।