...

पुलिस महानिदेशक ने किया विजयपुर का भ्रमण

0

श्याेपुर 24.01.2024
पुलिस महानिदेशक ने किया विजयपुर का भ्रमण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विजयपुर में जनता और पुलिस के बीच की हकीकत को जानने के लिए पुलिस महानिदेशक ने विजयपुर का दौरा किया है। इसके साथ ही विजयपुर थाने पहुंचकर थाने निरीक्षण किया। इसके साथ ही शहर का भ्रमणकर जनता के बीच संवाद कर पुलिस और जनता की हकीकत जानने की कोशिश की है। लोगों की समस्याएं सुनीं। सभी को समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हम सभी लोकसेवक हैं। पुलिस विभाग समाज को सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था के साथ जनता की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए बनी है। हमें जनता को डिलीवरी देनी है। इसके लिए हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। अपराधियों में पुलिस का भय हो। साथ ही आम आदमी का पुलिस के प्रति व्यापक विश्वास रहे। जनता की पुलिस से हमेशा अपेक्षाएं रहती हैं। उसके अनुरूप पुलिस को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के भाव से करना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.