कन्या छात्रावास में मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
श्याेपुर 24.01.2024
कन्या छात्रावास में मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज शासकीय आरएसएमए कन्या छात्रावास में कानूनी रूप से जागरूक करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य के बारे में विस्तृत रूप बताया साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, नालसा की स्कीम- एसिड हमले के पीड़ितों के लिए विधिक सहायता योजना, बच्चौं को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें एवं उनके संरक्षण हेतु सेवायें एवं उन्हें विधिक रूप से शिक्षित होने व कानूनी ज्ञान के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इसी के साथ विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के अंतर्गत निःशुल्क विधिक सहायता, मीडिएशन, नालसा लीगल सर्विस एप के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालो का संतोषप्रद जवाब दिया गया। उक्त शिविर में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर, शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिविसेप्रा, श्योपुर, रविंद्र सिंह तोमर, जिला शिक्षा अधिकारी, श्योपुर, अधीक्षका एवं छात्राएं उपस्थित रहे।