...

संविधान हमें दिखता है सही जीवन जीने का रास्ता

0

श्याेपुर 29.01.2024
संविधान हमें दिखता है सही जीवन जीने का रास्ता: जादौन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर आज मेरी पहचान संविधान अभियान के तहत परिचर्चा का आयोजन उत्कृष्ट बालिका छात्रावास व कन्या छात्रावास बायपास श्योपुर में किया गया जिसमें महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक जयसिंह जादौन वरिस्ठ समाजसेवी कैलाश पाराशर, महिला बाल विकास की सुपरवाइजर सुषमा सोनी समाजसेवी रमेश गुप्ता तथा छात्रावास की बार्डन बेवी शहनाज उपस्थित
कार्यक्रम की शुरुआत जयसिंह जादौन ने जय जगत गीत गाकर की उसके बाद संविधान व अन्य देशभक्ति नारे भी लगाए गए कार्यक्रम का परिचय देते हुए जयसिंह द्वारा बताया गया कि संविधान हमें जीवन जीने का सही रास्ता दिखता है। संविधान की समझ व जानकारी रखना हम सबके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि संविधान हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। समाजसेवी कैलाश पाराशर ने भारतीय आजादी के आंदोलन और उसके बाद संविधान गठन के बारे में विस्तृत रूप से बताया उन्होंने कहा कि संविधान एक कानून की किताब है जो हर कदम पर हमारे लिए जरूरी है वही हमें आगे के न्याय का रास्ता दिखाता है। कार्यक्रम महिला बाल विकास की सुपरवाइजर सुषमा सोनी व रमेश गुप्ता ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के अंत में संविधान की उद्देशिका की शपथ सुषमा सोनी जी द्वारा कराई गई। आभार प्रदर्शन छात्रावास की अधीक्षिका बेबी शहनाज ने किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.