सांसद निधि से श्योपुर मुक्तिधाम को मिला स्वर्ग रथ
श्याेपुर 29.01.2024
सांसद निधि से श्योपुर मुक्तिधाम को मिला स्वर्ग रथ
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर के पुल दरवाजा स्थित मुक्तिधाम में अधिक दूरी से शव यात्रा को लाए जाने के लिए स्वर्ग रथ की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने श्योपुर प्रवास के दौरान गत दिवस शांतिपथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन चौहान को स्वर्ग रथ की चाबी सौंपी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसौदिया सहित शांतिपथ सेवा संस्थान के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहें।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष तोमर द्वारा अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान सांसद निधि से स्वर्ग रथ उपलब्ध कराने के लिए क्रियान्वयन एजेंसी नगरपालिका श्योपुर को 15 लाख रूपये की राशि उपलब्ध कराई गई थी। शहर के पुल दरवाजा स्थित मुक्तिधाम का संचालन शांतिपथ सेवा संस्थान द्वारा किया जा रहा है, जिसमें शहरवासियों को सुविधाएं प्रदान करने एवं गरीबांे के लिए विशेष प्रबंध किए जाने के लिए सेवाएं प्रदान की जा रही है। इस मुक्तिधाम पर काफी दूर-दूर से शव यात्राएं आती हैं, जिसके लिए शोक संतप्त परिवारांे को काफी परेशानियों का सामना करना पडता था। इस संबंध में समिति द्वारा तत्कालीन सांसद तोमर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने शव यात्रा लाने के लिए स्वर्ग रथ वाहन हेतु सांसद निधि से 15 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई थी। इस अवसर पर शांति पथ सेवा संस्थान समिति द्वारा तोमर का आभार व्यक्त कर स्वागत किया गया। इस दौरान समिति सदस्य बनवारी मित्तल, राजेंद्र गोयल, घनश्याम गोयल, त्रिलोक सर्जनवाल, मनोज गुप्ता, रोशन सोनी, हेमचंद सिंहल, रामअवतार पेंटर आदि सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।