CRPF जवानों से बोलीं लालू की बेटी-पापा से मिलने दीजिए
पटना ईडी ऑफिस में लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू यादव से करीब 7 घंटे से पूछताछ चल रही है। मीसा भारती ईडी ऑफिस के गेट पर पहुंचीं। उन्होंने CRPF जवानों से कहा कि पापा से मिलने दीजिए। फिर नारेबाजी कर रहे समर्थकों को चुप कराया। कहा-शांत रहिए नहीं तो और समय लगाएंगे।
बिहार सरकार से बाहर होने के अगले ही दिन सोमवार को लालू यादव पर एक्शन हुआ है। लालू से पूछताछ के लिए ED ने करीब 50 सवालों की लिस्ट तैयार की थी। अब तक 40 सवाल पूछे गए हैं। सूत्रों के अनुसार लालू ने पूछे गए ज्यादातर सवालों का जवाब हां या ना में दिया।