...

आनंद विभाग का अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित

0

श्याेपुर 29.01.2024
आनंद विभाग का अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीइओ एवं नोडल अधिकारी आनंद विभाग अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में विजयपुर सीएम राइज विघालय में शिक्षकों के बीच आनंद विभाग का एक दिवसीय परिचय कार्यक्रम एव अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आंनदक रघुवीर गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उपस्थित शिक्षिकों का माला पहनाकर स्वागत किया गया ततपश्चात मास्टर ट्रेनर प्रदीप मुदगल द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों का परिचय लिया गया और उनको आनंद विभाग की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया। मास्टर ट्रेनर राजा खान ने आनंद की ओर एवम लाइफ बेलेन्स शीट बनाई जिसमे उन्होंने शांत समय लेकर अपने जीवन का आनंद क्या है एवं मेरी मदद किस किस ने की ओर मेने किसी किस की मदद की इस पर शिक्षकों से चर्चा की। जिसमे शिक्षक जितेंद्र अमुले में कहा कि मैने एक मेरे मित्र को साइबर क्राइम से बचाया था आज उस पल को याद किया तो मन मे आनंद का भाव आया है उसके बाद शिक्षक श्री धर्मेंद्र शिवहरे ने शेयरिंग करते हुए कहा कि आज मुझे आज मेंरे आनंद के प्रति मेरी समझ बड़ी है में अब आनंद के भाव मे रहकर बच्चों को पढ़ाऊंगा । हमे इसी में आनंद ढूढना चाहिए उसके बाद लाइफ पर शिक्षको ने शांत समय लेकर लाइफ बेलेन्स शीट बनाई और अपने जीवन मे आनंद को देखा ओर जिन्होंने हमारी मदद की उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने से मन मे आनंद का आता है। कार्यक्रम में राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर राजा खान, प्रदीप मुदगल, आनन्दक जितेंद्र अमुले, रघुवीर गुप्ता, धर्मेंद्र शिवहरे के साथ 42 शिक्षकों ने सहभागिता की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.