तीन दिन से चल रही जिला स्तरीय ओलंपियाड का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ

0

name-नबी अहमद कुरैशी ..location-श्योपुर ….तीन दिन से चल रही जिला स्तरीय ओलंपियाड का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ।————-श्याेपुर में तीन दिन से चल रही जिला स्तरीय ओलंपियाड का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। खिलाडियों ने दो गुने जोश के साथ फिर मिलेगे का संकल्प लेते हुए खेल परिसर से विदाई ली। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि अगले वर्ष फिर से और भी अधिक विशाल स्तर पर ओलंपियाड का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी तथा विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किए गए। जिला प्रशासन की ओर से विशेष रूप से तैयार कराये गये गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेंडल खिलाडियों को प्रदान किए गए। प्रथम स्थान के लिए गोल्ड, द्वितीय स्थान के लिए सिल्वर एवं तृतीय स्थान के लिए ब्रांज मेंडल दिये गये, इसके साथ ही उन्हें बैग भी प्रदान किये। इस ओलंपियाड में लगभग 03 हजार खिलाडियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया, उन सभी खिलाडियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र दिये जायेगे। राष्ट्रीय स्तर के सिथेंटिक ट्रेक खेल परिसर में आयोजित भव्य जिला स्तरीय ओलंपियाड में एथेलेटिक्स की 8 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। बालक जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड में प्रंशात धाकड प्रथम, कृष्णा विक्का द्वितीय एवं शिबतेन अंसारी तृतीय स्थान पर रहें। 200 मीटर दौड में प्रंशात धाकड प्रथम, अजय आदिवासी द्वितीय एवं सौरभ शाक्य तीसरे स्थान पर रहें। 400 मीटर दौड में सौरभ शाक्य प्रथम, संतोष मडकामी द्वितीय एवं आशीष निबोरिया तीसरे स्थान पर रहें। 800 मीटर दौड में युवराज सिंह जादौन प्रथम, विष्णु पटेलिया द्वितीय एवं केशव प्रजापति तीसरे स्थान पर रहें। ऐन बी ऐस लाइव टीवी के लिए के लिए श्योपुर से नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *