क्विज प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के मानसिक विकास में सहायक:

0

श्याेपुर 31. 01.2024
क्विज प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के मानसिक विकास में सहायक: तोमर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
क्विज प्रतियोगिता विद्यार्थियों के मानसिक विकास में सहायक है। इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा परीक्षा के लिए तैयार करता है। यह बात राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल बडौदा में आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे स्कूल के संचालक रितेश सिंह तोमर ने संबोधन देते हुए कहीं।
विद्यालय परिसर में आयोजित कराई गई क्विज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मंगलवार को समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों का वितरण किया गया। 8 राउंड तक चली प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, चित्र पहली, मोनो एक्टिंग, टिम—टिम, पहचानो मैं कौन हूं, टीचर टीम, धुन राउंड से संबंधित विद्यार्थियों के लिए रुचिकर प्रश्न पूछे गए थे। क्विज में भारतीय वायु सेना की मिसाइल के नाम पर आधारित टुकड़ियों पर टीमों के नाम से विद्यार्थियों की आठ टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान जिला खेल ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *