गारंटी अवधि में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करवाई जाए
श्याेपुर 31. 01.2024
गारंटी अवधि में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत करवाई जाए
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भारतीय किसान संघ ने बुधवार को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग के लेकर बड़ौदा तहसील पर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि, अधिकांश ऐसे रोड कई जगह से टूट गए हैं और जो गारंटी अवधि में है उनकी भी ठेकेदार द्वारा मरम्मत नहीं कराई जा रही है, जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ध्यान दे रहे हैंं। जिससे ग्रामीणाें को परेशानी हो रही है। देखने में आ रहा है कि अधिकांश पटवारी हल्के पर नही रूक रहे है कार्यालय में बैठकर ही औपचारिकता पूरी कर लेते हैं, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करन पड़ रहा है। आवारा पशुओं के आंतक से किसान परेशान है। इसके अलावा गोवंश भी दर-दर सड़कों पर वाहनों की टक्कर मार से घायल हो रहे हैं। गौवंश और गायों को गौशाला में रखा जाए किसानों की फसल नुकसान होने से बचेगी और गोवंश भी मरने से बचेंगे। सहकारी संस्थानों में सीजन के पूर्व खाद का पर्याप्त स्टाक रखा जाए। भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जिला मुख्यालय पर लोकायुक्त का कार्यालय स्थापित करवाया जाए, सभी शासकीय कार्यालय में नागरिक अधिकार पत्र प्रदर्शित कराया जाए। ज्ञापन देने के दौरान पूरन सिंह गुर्जर, भीमराज सुमन, रामरतन शिवहरे, प्रभुलाल गोचर, महावीर धनखेड़ी, लक्ष्मण मीणा, हरिशंकर पालीवाल, नरेंद्र चौधरी आदि किसान उपस्थित रहे।