ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर जारी किया सूचना पत्र
श्याेपुर 15.12.2024
ड्यूटी पर उपस्थित रहने पर जारी किया सूचना पत्र
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
गत दो वर्षों से बगेर सूचना के अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे भृत्य रवि आदिवासी को तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित होने के लिए सूचना जारी की गई है।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अजय पानडोरिया ने बताया कि कोषालय में पदस्थ भृत्य रवि आदिवासी गत 01 अगस्त 2021 से अनाधिकृत रूप से बगेर सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे है, इस संबंध में उनके गृह निवास सहित शासकीय आवास क्रमांक एच 2 पर कई पत्रों के माध्यम से सूचना दी गई, लेकिन उनके द्वारा न तो सूचना पत्र प्राप्त किए गए और न ही कार्यालय में उपस्थित हो कर जवाब दिए गए। उक्त संबंध में सूचना जारी की गई है कि तत्काल अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।