...

जीवन बहुमूल्य इसे अपनी मेहनत से तराश कर सफल बनो—- श्री संजय सिंह

0

श्योपुर, मध्य प्रदेश

जीवन बहुमूल्य इसे अपनी मेहनत से तराश कर सफल बनो—- श्री संजय सिंह

बडौदा
अरमानों के पंख कार्यक्रम के तहत आज बड़ौदा स्थित हाई सेकेंडरी स्कूल विद्यालय में छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए कलेक्टर संजय कुमार ने उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि मानव जीवन बहुमूल्य है इसे अपनी मेहनत से तरास कर सफल बनाओ ईश्वर ने हमें शरीर दिया है इसमें हमने जो आत्मा साथ किया हमारी विचारधारा संस्कार और सफलता भी उसी अनुरूप होगी अभी आपकी अवस्था अपने आप को भविष्य के लिए तैयार करने की है इसलिए लक्ष्य बड़ा रखें और सीढ़ी दर सीढ़ी पर करते हुए श्रम साधना और धैर्य से उसे पाने के अरमानों के साथ आगे बढ़ते रहे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए धैर्य समर्पण और जुनून बहुत जरूरी है हर शनिवार को आयोजित होने वाली अरमानों के पंख कार्यक्रम में बड़ौदा के हाई सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह तोमर तहसीलदार सीताराम वर्मा प्राचार्य सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा उन्होंने बच्चों को , उत्साहित करते हुए कहा कि निसंदेह चुनौतियां अपार है लेकिन ईन चुनौतियों को पार करके ही सफल होते हैं सभी व्यक्ति साधारण ही होते हैं लेकिन उनकी सफलताएं असाधारण हो सकती है इसी से वे महान बनते हैं उन्होंने कहा कि करियर के लिए ऐसा रास्ता चुने जो आपके स्वभाव एवं प्रकृति के अनुरूप हो जिस विषय में पढ़ने में आनंद आता हो वही विषय पड़े लोगों की अपेक्षाओं के आधार पर अपनी भूमिका का निर्माण न करें बल्कि अपने आत्म संतोष आनंद रुचि के अनुसार अपना रास्ता तय कर आगे बढ़ाने और कुछ करने के लिए बहुत सारे क्षेत्र हैं खेल कला साहित्य ज्ञान विज्ञान चित्रकला गीत संगीत आदि के अनुरूप भूमिका हो तो जीवन में आनंद बढ़ जाता है जीवन मेंबहुत कुछ किया जा सकता है हर क्षेत्र में हमें , अपना सर्वोत्तम देना है मन के अनुरूप , भूमिका हो तो जीवन में आनंद बढ़ जाता है जीवन में प्रसन्नता बहुत जरूरी है अपना सर्वोत्तम देना है
श्योपुर, से जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.