हर परियोजना में बनाए पांच-पांच आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र
श्याेपुर 16.02.2024
हर परियोजना में बनाए पांच-पांच आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र
– व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए केन्द्रों को उपलब्ध कराई जाए किट
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिले की सभी परियोजनाओं में पांच-पांच आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए जाए। परियोजना अधिकारी अपने-अपने परियोजना क्षेत्र पांच-पांच आंगनबाडी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करने की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों की विभिन्न मानकां के आधार पर ग्रेडिंग भी की जाए, जिससे केन्द्र का संचालन ओर अधिक बेहतर बनाया जा सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि नवाचार के तहत कराहल क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए किट उपलब्ध कराई जाए, इस किट में नेलकटर, कांच-कंघा, हेयर ऑयल आदि सामग्री रखी जाए तथा बच्चों एवं उनके अभिभावकों को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित किया जाए, जिसका उपयोग आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए कर सकें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित रूप से बच्चों का वजन लिया जाए तथा सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ अपने भ्रमण के दौरान इसे का्रॅस चेक भी करें। सुपरवाइजर अपने-अपने सेक्टर में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की मृत्युदर का डाटा भी एकत्रित करें। इसके साथ ही एनीमिक किशोरियों का डाटा भी एकत्रित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सुपरवाइजर अपने-अपने सेक्टर में अपने संपर्क नंबर महिलाओं को प्रदान करें, जिससे सहायता की जरूरत के समय वह सपंर्क कर सकें। घरेलू हिंसा के मामले हो या अन्य कोई परेशानी, इस पर जानकारी रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि, जिले में संचालित पोषण पुर्नवास केन्द्रों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जाए। बैठक में बताया गया कि, श्योपुर, कराहल, विजयपुर में तीन एनआरसी संचालित है, जिसकी क्षमता 60 बेड की है, जिनमें आवश्यकता वाले बच्चों को समय-समय पर उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। इस वर्ष 352 बच्चों को अभी तक भर्ती कराया गया है। मिशन वात्सल्य अंतर्गत 630 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत चिन्हित कर प्रस्ताव भेजे गए है। इसके साथ ही वनस्टॉप सेंटर की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में उप जिलाधीश अभिषेक मिश्रा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पांडेय, सहायक संचालक रिशु सुमन, परियोजना अधिकारी नितिन मित्तल सहित सुपरवाइजर उपस्थित रहें।