छतरपुर खेल ग्राम में चिंतन मनन संवाद में छतरपुर
छतरपुर खेल ग्राम में चिंतन मनन संवाद में छतरपुर
के विकास के लिए हुआ मीडिया संवाद का आयोजन
छतरपुर के एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए पत्रकारों का
मीडिया संवादकार्यक्रम के आयोजन में खेल ग्राम में विधायक आलोक चतुर्वेदी ने किया सम्मान
आज खेल ग्राम में मीडिया संवाद का आयोजन किया गया जहां छतरपुर और ग्रामीण क्षेत्र से आए पत्रकारों के बीच छतरपुर के विकास के कार्यों के लिए पत्रकारों के सुझाव लिए गए
और छतरपुर के विकास के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई
पत्रकारों ने विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन चाचा को छतरपुर के विकास में कहां रुकावट आ रही है किन-किन योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है इन मुद्दों पर सुझाव दिए संवाद में कई पत्रकारों ने बताया कि छतरपुर में आज भी मेडिकल कॉलेज का काम अधर में लटका हुआ है
वहीं दूसरी ओर पत्रकारों ने बताया कि पत्रकारों के लिए भी सरकार को पत्रकारों के हित में एक सुरक्षा कानून बनाना चाहिए जिससे कि पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे ना हो और पत्रकारों पर केस दर्ज होता है तो उनकी जांचउच्च अधिकारियों को और सीबीआई से करने के बाद मुकदमा दर्ज हो जिससे कि पत्रकार निडर होकर पत्रकारिता कर सके छतरपुर विधायक अलोक चतुर्वेदी ने सभी पत्रकार भाइयों के सुझाव सूने और उन्हें आने वाले भविष्य में कैसे निपटाया जाए इस पर भी विचार किया गया