गोवा में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति लगाने पर हंगामा
नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-पणजी…..गोवा में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति लगाने पर हंगामा——-गोवा के मरगाव के साओ जोस डी एरियल गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने पर हंगामा हो गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें मूर्ति का अनावरण करने आए राज्य के समाज कल्याण मंत्री सुभाष पहल देसाई घायल हो गए। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
मराठा सम्राट की सोमवार 19 फरवरी को 394वीं जयंती है। इसे मनाने के लिए देशभर में आयोजन हो रहे हैं। रविवार (18 फरवरी) को साओ जोस डी एरियल में भी शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाई गई। विरोध बढ़ने पर यहां बड़ी तादाद में पुलिस तैनात की गई है।
मंत्री सुभाष ने कहा है कि गांव और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसलिए वह पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराएंगे।