मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शिविर आज

0

श्याेपुर 20.02.2024
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शिविर आज
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 21 फरवरी को ग्राम पंचायत ढोढर पर दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि सूक्ष्म, लद्यु और मध्यम, उद्यम विभाग द्वारा उक्त योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत विनिर्माण सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र की परियोजनाएं जैसे रेडीमेड वस्त्र शाप, कम्प्यूटर सेंटर, लोडिंग वाहन, इलेक्ट्रोनिक, हर्डवेयर, स्टेशनरी, ज्वैलरी, फर्नीचर, आटोपार्टस आदि की शाप आटा चक्की, मेडिकल स्टोर आदि व्यवसाय के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना में लाभ लेने के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत कार्यालय ढोढर में किया गया है। स्वरोजगार के लिए इच्छुक व्यक्ति उक्त शिविर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि योजना में लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधारकार्ड, पैनकार्ड, मूल निवासी, जाति, आय प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, न्यूनतम 8वी की अंकसूची, कुटेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा आयकरदाता होने की स्थिति में तीन साल की आईटीआर रिपोर्ट शामिल है। उक्त दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर योजना में लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *