फसलों को चर रहे अवारा मवेशी, गौशाला बनी शो पीस

0

श्याेपुर 20.02.2024
फसलों को चर रहे अवारा मवेशी, गौशाला बनी शो पीस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
गिरधरपुर गिरधरपुर हीरापुर क्षेत्र में न तो गोशाला बन पाई है और न कोई कांजी हाउस है। ऐसी स्थिति में किसानों को अपनी फसलों को मवेशियों से बचाने के लिए रतजगा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि यदि बेसहारा पशुओं के झुंड अगर खेत में घुस गए, तो फसल का तबाह होना तय है। क्षेत्र के किसानों को आवारा मवेशियों से परेशानी के साथ होने वाले नुकसान के कारण जहां फसलों की रखवाली के लिए या तो स्वयं या फिर कर्मचारी को खेतों पर रखवाली के लिए रखना पड़ रहा है और उनके साथ रतजगा भी करना पड़ रहा है। इससे किसानों को अलग से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
किसानों का कहना है कि उन्हें मवेशियों से फसल बचाने के लिए तार फेंसिंग कराना पड़ रही है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ मवेशी खेतों के अंदर घुसे चले आते हैं और फसलों को खराब करने पर तुले हुए हैं। किसानों का कहना है कि थक हार के किसानों द्वारा बड़ी संख्या में आवारा मवेशियों को खुद ही जंगल की ओर छोड़ कर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि इस क्षेत्र में गोशाला को अनुमति मिल जाए तो किसानों की समस्या हल हो सकती है। सड़क पर बैठे मवेशी लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसके लिए प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। गिरधरपुर क्षेत्र के खेतों में विचरण करते मवेशी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *