किसानों को 10 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
श्याेपुर 22.02.2024
किसानों को 10 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
– किसान को मिल रही है सिर्फ 6 घंटे बिजली, फसलों पर सकंट।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
बड़ौदा क्षैत्र के किसानों को 10 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम बिजली कंपनी बड़ौदा के जेई अमित सिंह को बुधवार को ज्ञापन देकर किसानों को फसल की सिंचाई हेतु निर्बाध रुप से 10 घंटे बिजली देने की मांग की गई।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया की मध्यप्रदेश शासन का किसानों को कृषि पंप पर सिंचाई हेतु 10 घंटे निर्बाध रूप से बिजली देने का नियम है परंतु श्योपुर जिले के बड़ौदा सब डिवीजन में बिजली कंपनी श्योपुर के द्वारा किसानों को 6 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है जिस कारण किसानों को फसलों में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है जिसके कारण किसानों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कंपनी के द्वारा शासन के नियमों का उल्लंघन करके 10 घंटे की बजाय किसानों को 6 घंटे बिजली देना व किसानों से पूरा बिजली बिल वसूल करना किसानों के साथ अन्याय व धोखा है जिसके कारण किसान आर्थिक व मानसिक रूप से बेहद परेशान है इसलिए कृषिपंप हेतु 10 घंटे बिजली सप्लाई दी जाए। जिससे क्षेत्र का किसान फसलों की सिंचाई सुचारू रूप से कर सके। अन्यथा की स्थिति क्षेत्र का किसान वर्ग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व संबंधित विभाग व शासन प्रशासन का होगा।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला, बासोंद पंचायत के सरपंच घनश्याम मीणा, रामस्वरूप पांचाल, विदेश मीणा बड़ौदा, दिनेश मीणा बोरदादेव, चेतन मीणा बासोंद उपस्थित रहे।