PM ने महेसाणा के मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की
नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-अहमदाबाद….PM ने महेसाणा के मंदिर में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की———–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। अहमदाबाद में अमूल फेडरेशन के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने अमूल डेयरी की 50 साल की यात्रा पर बनी डॉक्यूमेंट्री देखी और डेयरी के ऑटोमेटिक प्लांट का उद्घाटन किया। इसके बाद महेसाणा के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस ने धार्मिक स्थलों के विकास में रुकावटें डाली
पीएम दोपहर करीब 1 बजे महेसाणा के वालीनाथ महादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में शिविलंग की प्राण-प्रतिष्ठा की। अपने संबोधन में कहा, पिछले दो दशकों में विकास के साथ-साथ विरासत की भव्यता पर भी काम हुआ है। दुर्भाग्य से भारत में विरासत के क्षेत्र में विकास रुक गया था।
इस कांग्रेस सरकार ने धार्मिक स्थलों पर सवाल उठाए। यह कांग्रेस ही है, जिसने सोमनाथ और पावागढ़ मंदिरों के विकास कार्यों में रुकावट पैदा की। अब जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है तो भी उन्होंने नकारात्मक रवैया दिखाया। इन लोगों ने तो भगवान राम के अस्तित्व तक पर सवाल उठाए।