हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर चालानी कार्यवाही
श्याेपुर 22.02.2024
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर चालानी कार्यवाही
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
परिवहन आयुक्त एवं अपर परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश के आदेशानुसार माननीय उच्च न्यायलाय जबलपुर में प्रस्तुत रिट याचिका के संबंध में न्यायलाय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में श्योपुर जिले में जिला परिवहन अधिकारी आरएस चिकवा एवं पुलिस अमले के साथ सयुंक्त चेकिंग करते हुए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के संबंध में वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान लगभग 75 वाहनों को चेक किया गया, जिनमे से 21 वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगी नहीं पाए जाने पर उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही के रूप में 10500 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया तथा वाहन चालको को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के निर्देश दिये गये।