ब्यूरो चीफ
श्याेपुर 23.02.2024
मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 26 को, कलेक्टर ने ली बैठक
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखंड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में 26 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर, अभिषेक मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जिन विभागों के विकास एवं निर्माण कार्य के लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रस्तावित है, वे सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ के वितरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि हेलीपेड स्थल, बैठक स्थल एवं कार्यक्रम स्थल पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाए। इसके साथ ही बैठक में कार्यक्रम को लेकर विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव 26 फरवरी को सेंसईपुरा में चीता सफारी कम इन्टरप्रिटेशन सेंटर कम टूरिस्ट फेसिलिटेशन का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही चीता मित्रों को साईकिल एवं पीएम जनमन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे।