वडोदरा में देर रात दो गुट भिड़े:लाइव इंस्टा पर युवक ने किया था कमेंट
नाम-संपादक मर्सी सरकार….. स्थान-वडोदरा…..वडोदरा में देर रात दो गुट भिड़े:लाइव इंस्टा पर युवक ने किया था कमेंट, पुलिस थाने पहुंचे दोनों समुदाय भिड़े——-गुजरात के वडोदरा शहर में गुरुवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। यह सांप्रदायिक विवाद सोशल साइट पर एक कमेंट को लेकर शुरू हुआ थी। युवकों के बीच हुई मारपीट का विवाद थाने पहुंच गया था। लेकिन, पुलिस थाने में दोनों ही गुट के सैकड़ों लोग जमा हो गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। वडोदरा के गोत्री इलाके में कृष्णा टाउनशिप फ्लैट्स में रहने वाले जतिन अर्जुनभाई पटेल ने नवापुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कहा, मैं कैमल के पास राजमहल रोड पर मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाता हूं। अपने ग्राहकों को लोन और ऑफर के बारे में बताने के लिए इंस्टाग्राम पर भी लाइव रहता हूं।