...

*कराहल में ये कैसा टोल टैक्स??जहां सड़क से ज्यादा गड्ढे हैं

0

स्थान- श्याेपुर… ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरेशी ……..*कराहल में ये कैसा टोल टैक्स??जहां सड़क से ज्यादा गड्ढे हैं,,सुविधा के नाम पर न क्रेन है न पानी ,फास्टेग भी दिखावा*
खबर कराहल से है जहां माल वाहक वाहनों के ड्राइवरों ने आरोप लगाया है की उनके साथ टोल टैक्स के नाम पर एक तरह की लूट की जा रही है,,
हम बात कर रहे हैं उस सड़क मार्ग की जहां स्वयं देश के प्रधानमंत्री मोदी भी आ चुके हैं और विश्व विख्यात कूनो सेंचुरी का प्रमुख मार्ग भी इन्ही सड़कों पर से गुजरता है,,फिर भी सड़कों की ऐसी बदहाल हालत विकास के एजेंडा पर सवाल खड़ा करती है,,कल यहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी चीता सफारी का उद्घाटन करने आ रहे हैं,,जिसके चलते तमाम सरकारी महकमा इन्ही सड़क मार्ग से यहां लगातार आ रहा है पर फिर सड़कों की हालत पर एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है,,
आपको बता दें की कराहल से शिवपुरी तक 75 किलोमीटर की दूरी के बीच लोडिंग वाहनों से टोल बसूलने के लिए कंपनी द्वारा 2 टोल बूथ बनाए गए हैं,,
इनमे से कराहल स्थित टोल टैक्स प्रबंधन बड़ी ही जिम्मेदारी से हर लोडिंग वाहन चाहे वह स्थानीय वाहन ही क्यों न हो उससे टोल बसूलने का काम बखूबी करते हैं उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता की सड़कें चलने लायक हैं भी या नही,,
बता दें की कराहल से लेकर पोहरी तक की सड़क के हालात बद से बदतर हो चुके है ,, सड़क छन्नी हो चुकी है ,,सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिनकी वजह से आए दिन कई वाहनों में टूट फूट होती रहती है,,
वहीं फास्टेग की सुविधा का कोई विशेष लाभ कराहल के टोल टैक्स पर नही दिया जाता,,आप नगद भुगतान करें या फास्टैग से आपको हर चक्कर पर बराबर ही राशि चुकानी पड़ेगी,,
वहीं टोल टैक्स पर सुविधा के नाम पर आपको केवल पर्ची पर धन्यवाद लिखा मिलेगा,,यहां न ही कोई क्रेन न ही ठंडे पानी का कोई इंतजाम है टॉयलेट के गेट भी टूटे पड़े हैं,,जब कभी कोई दुर्घटना हो जाती है या घाटी में वाहन फस जाता है तो घंटों तक जाम लगा रहता है क्योंकि टोल बूथ पर व्यवस्था सुधारने के लिये कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है,,वहीं कराहल के जिम्मेदार अफसर भी इस और ध्यान नहीं देते की टोल बसुलने वालों से जरूरी सुविधाएं और सड़कों की हालत को सुधरवा सकें श्योपुर से ब्यूरो हेड नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.