पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन संपन्न

0

श्याेपुर 28.02.2024
पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन संपन्न
– प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 16वी किस्त का अंतरण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खातो में 16वीं किस्त की राशि अंतरित की गई। पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महाराष्ट्र के यवतमल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से देश के 09 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातो में 21 हजार करोड़ रुपये की राशि हस्तातंरित की गई।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर उक्त कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा और सुना गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री गिरधारी बैरवा, नगरमंडल अध्यक्ष दिनेश दुबोलिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल, कराहल एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, अभिषेक मिश्रा, एसएलआर मुन्ना सिंह गुर्जर, तहसीलदार प्रेमलता पाल सहित किसान बंधु उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के माध्यम से श्योपुर जिले के 85 हजार 275 किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के तहत 2-2 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई। स्थानीय कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मीनारायण प्रजापति इच्छापुरा, छोटेलाल बैरवा एवं रहीस खान चैनपुरा बगवाज, रमेेश गुर्जर एवं जुगराज गुर्जर ढेंगदा सहित अन्य किसानों को प्रतीकात्मक रूप से 16वी किस्त खातों में हस्तातंरित किए जाने के स्वीकृति पत्र भेंट किये गये।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *