...

महाविद्यालय में डा.सीवी रमन को याद कर मनाया गया विज्ञान दिवस

0

श्याेपुर 28.02.2024
महाविद्यालय में डा.सीवी रमन को याद कर मनाया गया विज्ञान दिवस
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर द्वारा पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विपिन बिहारी शर्मा के मार्गदर्शन एवं ईकोक्लब के तत्वाधान में 28 फरवरी को महाविद्यालय में “विज्ञान-दिवस”(साइंस-डे) मनाया गया। जिसमे महाविद्यालय प्राचार्य डा. विपिन बिहारी शर्मा ने डॉ. सीवी रमन के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्व के कल्याण में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज इंसान चंद्रमा व अंतरिक्ष तक पहुंच चुका है। विज्ञान के द्वारा ही हमारा देश कोविड जैसी भयावह महामारी की वैक्सीन बनाने एवं निर्यात करने में कामयाब रहा। इसके अतिरिक्त विज्ञान के द्वारा ही भारत देश चिकित्सा, सुरक्षा, कृषि, यातायात, शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को खाने पीने एवं दिनचर्या में उपयोग की जाने वाली मिलावटी वस्तुओं की जानकारी के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की चलित लैब बुलाकर छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस चलित लैब के तकनीशियनों ने हल्दी, मिर्ची, धनिया, दूध, घी एवं तेल इत्यादि के सैम्पल्स की लाइव जांच करके बताया कि खाने पीने की वस्तुओं में यदि मिलावट होती है तो इनमें कुछ रसायनों का उपयोग करके उनके मिलावटी होने का पता लगाया जा सकता है। इस लाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विपिन बिहारी शर्मा सहित वरिष्ठ प्रो. डा एसएन शर्मा, डा. सुभाष चंद्र, डॉ.ओपी शर्मा, डॉ. लोकेंद्र जाट, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. गुमान सिंह, डॉ. साज़िद अली एवं प्रो. प्रकाश अहिरवार सहित पीजी कॉलेज, आदर्श कन्या महाविद्यालय एवं विधि महाविद्यालय के ईकोक्लब, एनएसएस, एनसीसी के लगभग 45 छात्र-छात्राओं ने अटेंड कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के ईकोक्लब प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत राय ने महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापको, सहायक प्राध्यापकों एवं इस आयोजन को सफल बनाने वाले समस्त छात्र-छात्राओं एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं चलित लैब के तकनीशियनों के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.