...

निवर्तमान कलेक्टर का अधिकारियों ने विदाई

0

स्क्रीप्ट
दिनांक-27.02.2024
स्थान- श्योपुर
रिपोर्टर- नबी अहमद कुरैशी
स्लग- निवर्तमान कलेक्टर का अधिकारियों ने विदाई
श्योपुर के निवर्तमान कलेक्टर संजय कुमार का तबादला भोपाल होने पर मंगलवार को यहां अधिकारियों ने कृष्णा पैलेस में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हे विदाई दी। इसके पूर्व निवर्तमान कलेक्टर संजय कुमार का सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा विभिन्न अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट स्टाफ द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। विदाई समारोह में निवर्तमान कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी अधिकारियों का सहयोग मिला, जिले में विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ तथा शासन की मंशा के अनुरूप आम लोगों को विभिन्न कल्याणकारी एवं जनहितैषी योजनाओं में लाभ दिलाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान त्वरित होना चाहिए, जिससे आम लोगों में प्रशासन के प्रति बेहतर छवि निर्मित होती है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय ओलंपियाड का आयोजन कर विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में पहल की गई। चित्रकला प्रतियोतिगता के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने के प्रयास किए गए। उन्होने कहा कि प्रशासनिक कार्यो के साथ-साथ रचनात्मक कार्य भी आवश्यक है, सुदान अभियान के तहत जरूरतमंदो को गर्म एवं ऊनी वस्त्र प्रदान करने के लिए अभियान भी सभी के सहयोग से सफल रहा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन में कलेक्टर के पद की एक अलग मर्यादा होती है और इसे अपने कार्यो से हम बरकरार रखते है। प्रभारी कलेक्टर डा. अनुज कुमार रोहतगी ने इस अवसर पर कहा कि निवर्तमान कलेक्टर संजय कुमार की आम लोगों को लाभ देने एवं त्वरित निराकरण की कार्यशैली प्रशंसनीय है। एसपी डा. रायसिंह नरवरिया ने कहा कि, कलेक्टर संजय कुमार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ निर्वाचन संपन्न हुए। महिला मतदान केंद्र बनाने का नवाचार भी सफल हुआ।
विजुअल- 01, 02, 03

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.