...

5वी, 8वी की परीक्षाएं 6 से, 137 परीक्षा केन्द्रों पर 28075 बच्चें देगे परीक्षा

0

समाचार क्रमांक:
5वी, 8वी की परीक्षाएं 6 से, 137 परीक्षा केन्द्रों पर 28075 बच्चें देगे परीक्षा
– जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित
श्योपुर ब्यूरो।
कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 5वी एवं 8वी की बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। 5वी एवं 8वी बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो रही है, यह परीक्षाएं 14 मार्च तक चलेगी, परीक्षाओं के लिए जिले में 137 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, कुल 28075 विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल होगे। बैठक में एसीईओ जिला पंचायत श्री अजय उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर, डीपीसी डॉ पीएस गोयल, डाईट प्राचार्य राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, राकेश शर्मा, श्री बाथम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने निर्देश दिये कि परीक्षाओं का संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जायें, परीक्षा केन्द्रों पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बच्चों के बैठने, पेयजल आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। परीक्षा केन्द्रों के लिए नियुक्त किये गये केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष निर्देशो के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाओं का संचालन करें। उल्लेखनीय है कि 5वी एवं 8वी बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हो रही है, परीक्षाओं के लिए कुल 137 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। श्योपुर विकासखण्ड में 57, कराहल में 43 एवं विजयपुर में 37 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है, सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये गये है। 5वी बोर्ड की परीक्षा में 14 हजार 889 तथा 8वी बोर्ड की परीक्षा में 13 हजार 186 परीक्षार्थी शामिल होंगे, परीक्षाओं का समय प्रातः 09 बजे से 11.30 बजे तक रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.