...

युवा संसद महा विद्यालय

0

श्याेपुर 01.03.2024
महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा संसद का हुआ आयोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र श्योपुर द्वारा 29 फरवरी को जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पीजी कॉलेज इंडोर स्टेडियम हाल में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय कार्यक्रम की अध्यक्षता रेणु सुजीत गर्ग विशेष स्थिति के रूप में शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. विपिन बिहारी शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश पाराशर, एनएसएस के जिला संगठक डाक्टर ओपी शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई।
सर्वप्रथम नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक विनोद चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते देते हुए बताया की नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम एवं मतदाता कार्यक्रम में जिले के तीनों ब्लाकों के युवा मंडल, महिला मंडल, स्वयं सभी संस्थाएं, स्वसहायता, समूह, एनएसएस एनसीसी, भारत स्काउट गाइड सभी क्षेत्र के युवा उपस्थित हुए युवा सांसद की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पक्ष और विपक्ष का गठन किया गया जिसमें स्पीकर कुमारी खुशी शिवहरे जवाहर नवोदय विद्यालय श्योपुर एवं प्रधानमंत्री के रूप में जतिन शिवहरे और विपक्ष में नेता महावीर मीणा को नामित किया गया जिसमें विपक्ष के नेता महावीर मीणा द्वारा आयुष्मान भारत योजना पर प्रश्न किया गया जिसका उत्तर सत्ता पक्ष के अमित सिंह ने दिया इसी प्रकार नारी सशक्तिकरण पर अजय रावत ने प्रश्न किया जिसका उत्तर सत्ता पक्ष की सांसद महोदय अनुष्का गुप्ता ने नारी शक्ति के बारे में योजना के बारे में सदन को अवगत कराया और उसका जवाब दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विपक्ष की वंदना पांचाल ने प्रश्न पूछते हुए पक्ष की और से शिवानी वाल्मीकि ने जवाब दिया इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में ज्योति मीणा ने प्रश्न किया जिसका उत्तर हनुमान सुमन ने दिया इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में नेहा ओड़ ने प्रश्न करते हुए पूछा सरकार द्वारा किसान सम्मान योजना में कौन सी योजना चल रही है इसका उत्तर देते हुए यश्वनी शिवहरे ने सरकार की योजनाओं के बारे में सदन को अवगत कराया आयुष्मान भारत योजना के बारे में अजय रावत द्वारा प्रश्न पूछते हुए सरकार की योजना के बारे में सदन से जानना चाहा जिसका सत्ता पक्ष की ओर से अमृत सिंह ने जवाब दिया कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र की जिला समाज सलाहकार समिति के नवनियुक्त सदस्य संजय मंगल, हैप्पी बंसल गोविंद सेन, सुमित मोदी, आशीष देव गुर्जर जी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.