निशुल्क नेत्र शिविर
श्याेपुर 01.03.2024
निशुल्क नेत्र शिविर में 367 रोगियों को मिली नेत्र ज्योति
– 936 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में अंधत्व निवारण हेतु जिला चिकित्सालय श्योपुर में आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र शिविर के दौरान 367 रोगियों को नेत्र ज्योति मिली। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद वाजपेयी, डॉ. मनीष त्रिवेदी एवं डॉ. दीपेन्द्र सिंह की 40 सदस्यीय टीम द्वारा दो दिन में जांच एवं परीक्षण के दौरान उपयुक्त पाए गए 367 रोगियों के सफल ऑपरेशन किए गए। पहले दिन 29 फरवरी को जहां 297 ऑपरेशन हुए वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को 70 रोगियों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन संपन्न हुए। नेत्र रोगियों को ऑपरेशन उपरांत दवाई, चश्मे, कंबल आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी, एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल सहित इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक ग्वालियर आरके महोलिया, सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिकरवार, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. जीके गोयल उपस्थित थे।
इफको के सहयोग से आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय श्योपुर सहित कराहल, बडौदा, वीरपुर एवं विजयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कुल 936 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच एवं परीक्षण कर ऑपरेशन के लिए रोगियों को चिन्हित किया गया था। इसके उपरांत ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए रोगियों को निशुल्क परिवहन व्यवस्था के माध्यम से श्योपुर जिला चिकित्सालय लाया गया एवं 29 फरवरी तथा 01 मार्च को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की गई। इफको के अधिकारियो ने बताया कि ऑपरेशन के बाद 11 मार्च को श्योपुर जिला चिकित्सालय सहित कराहल और बडौदा के अस्पतालो में फॉलोअप कैंप लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 12 मार्च को वीरपुर एवं विजयपुर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर फॉलोअप कैंप लगेंगे।