नफे सिंह राठी हत्याकांड में 2 शूटर गिरफ्तार
नाम-संपादक मर्सी सरकार…..स्थान-बहादुरगढ़….नफे सिंह राठी हत्याकांड में 2 शूटर गिरफ्तार———–हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड में शामिल 2 शूटर को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की जॉइंट टीम ने सौरव नंगलोई और आशीष उर्फ बाबा नांगलोई को पकड़ा है।
नर्फ सिंह राठी की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। 28 फरवरी को लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ली।
2 दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने 4 शूटरों की फोटो जारी की थी। पुलिस ने नारनौल के रहने वाले दीपक उर्फ नकुल सांगवान, आशीष उर्फ बाबा नांगलोई, अतुल नजफगढ़ और सौरव नांगलोई पर एक-एक लाख रुपए का इनाम रखा था। इनके विदेश भागने की आशंकाओं के बीच गुवाहाटी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया।\