नपा कर्मियों ने नाले से कचरा निकालने के बाद सड़क पर छोड़ा

0

श्योपुर से संवाददाता नबी अहमद कुरैशी की रिपोर्ट
श्योपुर शहर के वार्ड 15-16 का मामला नपा कर्मियों ने नाले से कचरा निकालने के बाद सड़क पर छोड़ा,शिकायत के बाद नही हुई सुनवाई

इन दिनों श्योपुर नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी शहर के लोगों पर भारी पड़ रही है जहां शिकायत के बाद भी शहर के लोगों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जिसकी बानगी शहर के वार्ड क्रमांक 15- 16 में देखने को मिली है। आपको बता दें कि विगत चार दिन पहले नगर पालिका के कर्मचारियों ने शहर के वॉर्ड 15-16 के नाले से कचरा निकाला था और वह कचरा वहीं पर छोड़ दिया गया जिससे अब लोगों को परेशानी के अलावा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है। स्थानीय निवासी पूरणमल ने मंगलबार को बताया कि हमने नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करा दिया उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है यहां पर नालियों का पानी भी भर रहा है फिर भी नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *