दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के बोरवेल में गिरा युवक

0

दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक युवक बोरवेल में गिर गया है। घटना शनिवार-रविवार (10 मार्च) देर रात एक बजे की है। बोरवेल की गहराई 40-50 फीट बताई जा रही है। पिछले 9 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि बोरवेल में पहले एक बच्चे की गिरने की सूचना थी। हालांकि, वह छोटा बच्चा नहीं है। गिरने वाले की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। बोरवेल की चौड़ाई 12 इंच है। इसमें कोई शख्स अपने आप नहीं गिर सकता है।

मौके पर NDRF, दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। NDRF की रेस्क्यू टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह ने बताया कि बोरवेल के बगल में एक और गड्ढा खोदा जा रहा है।इसके जरिए युवक को निकालने की कोशिश की जाएगी।

इससे पहले बोरवेल में रस्सी डालकर शख्स को निकालने की कोशिश की गई थी। हालांकि, सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि पूरे ऑपरेशन में कई घंटों का समय लग सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *