शसक्त नारी विकसित भारत

0

श्याेपुर 11.03.2024
सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित
– जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओं को संबोधित किया तथा समूह की महिलाओं लखपति दीदीयों से वर्चुअली संवाद भी किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में किया गया, जहां सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधीश लोकेश कुमार जांगिड, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित एनआरएलएम के अधिकारी तथा स्वसहायता समूह की दीदीयां उपस्थित थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य तथा आजीविका गतिविधियां संचालित करने वाली समूह की दीदीयों को सम्मान पत्र भेंट किए गए। यह सम्मान पत्र शबाना निवासी कनापुर, उषा आदिवासी चेनपुरा बगवाज, अनीता आर्य चेनपुरा बगवाज, रामलीला बाई एवं राजकिरंता निवासी ढोटी, सोना सेन चेनपुरा बगवाज, चन्द्रकला पच्चीपुरा, रामधारा मूडला, शीला बाई कुडायता आदि समूह की दीदीयों को उनके द्वारा समूह के माध्यम से की जा रही आजीविका मूलक गतिविधियों के लिए प्रदान किए गए। इस दौरान समूह की दीदीयों द्वारा आजीविका मूलक गतिविधियों के संबंध में अपने अनुभव सांझा किए गए तथा समूहों से जुडने के बाद सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *