...

बड़वारा विधानसभा के नागरिकों को मिली 6 करोड़ 43 लाख के विकास कार्याे की सौगात

0

बड़वारा विधानसभा के नागरिकों को मिली 6 करोड़ 43 लाख के विकास कार्याे की सौगात —————————————————- कटनी – बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों भरा रहा। क्षेत्रीय विधायक श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि शहडोल श्री पद्मेश गौतम की गरिमामयी मौजूदगी में कुल 6 करोड़ 43 लाख के विकास कार्याे का भूमिपूजन स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधिविधान से संपन्न हुआ। विधायक श्री सिंह ने शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदाय की जा रही सुविधाओं के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी जाकर कहा कि क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण होने से स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। उपस्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण हो जाने पर नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए भटकना नहीं पडेगा। कार्यक्रम के दौरान 3 करोड़ 25 लाख के विभिन्न विकास कार्याे सहित बसाड़ी में 159 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, देवरी हटाई मे 159 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रमा धरावारा में 65 लाख रूपये की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केन्द्र, सहित ग्राम परसेल, पहरूआ, मझगवां में 65-65 लाख की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों का भूमिपूजन विधि विधान से संपन्न हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष सुधा जायसवाल, उपाध्यक्ष रामसेवक दुबे, बसाडी सरपंच विकास पाल, मंडल अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, नितिन पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेन्द्र जयसवाल, रेखा शर्मा, महामंत्री राजेश सिंह, मीडिया संयोजक खेमचंद यादव सहित रेखा श्रीवास, कमल साहू, दिनेश दाहिया, नारायण सोनी,बड़वारा बी.एम.ओ डॉ अनिल झामनानी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.